अमित शाह की जनसभा में पहुॅंचे विभिन्न धर्मो के हजारो लोग

0
23

  • भाजपा कार्यकत्ताओं ने दिलाया अमित शाह को भरोसा बागपत से होगी भाजपा की ऐतिहासिक जीत
  • आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए भाजपा को वोट दें – अजय चौहान

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

आज बागपत में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बागपत की जनता से भाजपा प्रत्याशी योगेश धामा के पक्ष में वोट मांगे और भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की। अमित शाह रविवार को नगर के एसपीआरसी डिग्री कॉलेज में एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आये थे। उनकी जनसभा में विभिन्न धर्मों के हजारों लोगों ने शिरकत की। अमित शाह ने बागपत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह और बागपत के विधायकों के द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए किये जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया और प्रदेश को भयमुक्त बनाने के लिए योगी सरकार की सराहना की। इस अवसर पर बागपत के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने अमित शाह को आश्वस्त किया कि इस बार भाजपा के प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीतकर विधान सभा में पहुॅचेंगे। बागपत राजपूत विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रसिद्ध समाजसेवी अजय चौहान ने बागपत के विकास और आने वाली पीढ़ियों के अच्छे भविष्य के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। कहा कि योगेश धामा ने हमेशा ही हर धर्म और हर वर्ग के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया है। कभी किसी व्यक्ति को धर्म व ऊॅच-नीच की तराजू में नही तोला। योगेश धामा द्वारा किये गये जनहित व विकास के कार्यों ने लोगो के दिलो को छूआ है और अपनी एक खास जगह बनायी है। कहा कि इस बार योगेश धामा रिकार्ड मतों से विजयी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here