साहिल मेहरा के आवास पहुँचे सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष प्रदीप तिवारी का हुआ भव्य स्वागत

0
26

किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट साहिल मेहरा के आवास पहुँचे सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष प्रदीप तिवारी का हुआ भव्य स्वागत
किरतपुर
आज सुबह समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष/जिला बिजनौर के चुनाव प्रभारी/स्टार प्रचारक प्रदीप तिवारी जी व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष सिंह जी का भव्य स्वागत हुआ।सतीश मेहरा जी,साहिल मेहरा,रवि मेहरा ने दोनों का लोही उढ़ाकर,राधा कृष्ण जी का स्वरूप भेंट कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया व स्वाति मेहरा ने दोनों नेताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया।इस अवसर पर बोलते हुए प्रदीप तिवारी जी ने कहा भाजपा सरकार अहंकार के नशे में चूर है और जिस किसी को भी अहंकार हो जाता है उसका अहंकार जरूर टूटता है और इस बार जन्ता ने इस सरकार की विदाई का मन बना लिया है।।।प्रदीप तिवारी ने कहा इस बार सपा रालोद गठबंधन को सर्व समाज का वोट मिल रहा है और सपा को प्रचंड बहुमत मिलेग।।तिवारी ने कहा सपा सरकार बनने पर सभी वर्गों तक सरकार की योजनाएं पहुँचाई जाएगी।।।इस अवसर पर कयामुद्दीन सिद्दिकी(राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी)मंजीत चौधरी(राष्ट्रीय सचिव),चंदन विश्वकर्मा(राष्ट्रीय सचिव)साईम राजा( राष्ट्रीय सचिव),शाहिद अली खान,शाकिर रजा,नरेश कालरा,नरेंद्र मेहंदीरत्ता,डॉक्टर सबरी,आसिम जलाल,हमीद,राहुल शर्मा,विपुल अग्रवाल,ज़ुल्फ़िकार मकरानी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here