सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में पीआरवी की गाड़ी पर ट्रक पलटा

0
29

न्यूज सफीपुर में एक बड़ा हादसा

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में पीआरवी की गाड़ी पर ट्रक पलटा

चार पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना

हरदोई-उन्नाव मार्ग पर वजीरगंज के निकट की घटना

सफीपुर उन्नाव हरदोई मार्ग ग्राम वजीरगंज का मामला अनियंत्रित होकर ग्राम वजीरगंज 112 पुलिस कार गाड़ी पर आमंत्रित होकर पलट गया जिससे हुआ एक बड़ा हादसा कांस्टेबल आनन्द को जीवित निकाला गया तीन लोग अभी उसी के नीचे दबे है
कांस्टेबल आनंदपुर जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है ‌।
ट्रक ड्राइवर की घोर लापरवाही के कारण हुआ बड़ा हादसा एसपी दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे कई थानों की पुलिस मौजूद ‌ अभी तीन और सिपाहियों की दबे होने की सूचना आ रही है ‌।अभी मौत की पुष्टि नही हो पा रही है •••सभी दबे हुए है ट्रक के नीचे••संख्या भी कन्फर्म नही है तीन या चार की संख्या बताई जा रही है।1…शशिकला यादव। सिपाही
2 ड्राइवर कृष्णेन्द्र हेड कॉन्सटिबल
:3 रीता कुशवाहा,

तीनो दबे है ( संभावित मृतक )

आनंद कानिस्टेबल जीवित बाहर निकला

इनोवा 2908 करौंदी प्वाइंट से आकर एस आर पेट्रोल पंप सफीपुर जा रही ….उन्नाव से आता ट्रक 112 पर पलट गया

ब्यूरो रिपोर्ट आफाक अहमद उन्नाव एस एस न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here