लखनऊ
भूमाफिया लालता सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लम्बे समय से लालता सिंह चल रहा था वांटेड
ग्रामीण वासी लालता सिंह की गुंडई से थे परेशान
लालता सिंह पर दर्ज है बंथरा थाना और कृष्णा नगर थाने में कई मुकदमे
लालता सिंह पर गरीबों की बंजर जमीन, तलाब और सरकारी जमीनों को कब्जा करने का है पुराना है रिकॉर्ड
गुंडों,माफियाओं का गैंग चला रहा लालता सिंह
लालता सिंह और उसका लड़का अखिलेश सिंह गैंग को चलाने का करते हैं काम
चोरी की सरिया और अवैध शराब लालता सिंह से पुलिस ने किया था बरामद
बंथरा थाने में दर्ज मुकदमे की जांच कर रहे थे कृष्णा नगर इंस्पेक्टर अलोक कुमार राय
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर आलोक कुमार राय ने अपनी टीम के साथ मिलकर लालता सिंह को किया गिरफ्तार