उन्नाव से सबसे बड़ी खबर आ रही है
उन्नाव के अजगैन थाना अंतर्गत ग्राम बिचपरी मैं सरवन को पूर्व प्रधान द्वारा मिला था आवास जोकि मौजूदा प्रधान विमला सिंह पुत्र अंशु सिंह द्वारा रोका जा रहा है
जबकि सरवन के आवास पर छत पढ़ना बाकी है मौजूदा प्रधान बराबर रोक लगा रहे हैं छत डालने में मना करते हैं छत नहीं डालने देते हैं
सरवन काफी जगह न्याय की गुहार लगाए हैं लेकिन सरवन को कहीं न्याय नहीं मिल सका
अब जब सरवन उदास होकर बैठ गया है प्रताड़ित होकर बैठ गया है कि अब हमें कहीं न्याय नहीं मिलेगा तब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहा है मीडिया के द्वारा कि हमें न्याय मिले और हमारे आवास पर छत पड़े मैं छोटे-छोटे बच्चे लेकर गुजर बसर कर सके
पत्रकार भाइयों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा है कि अपने भाई को न्याय दिलाने की कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने की कोशिश करें