हारून सलमानी बने समाजवादी लोहिया वाहिनी के नगीना विधानसभा से विधानसभा महासचिव

0
16

किरतपुर सेमोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट

किरतपुर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मन्नान के निज निवास पर एक लोहोया वाहिनी क़ी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष हनि फैसल मुख्य अतिथि रहे विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मन्नान रहे व सपा नेता फैजान अहमद ताहिर राणा राजा अहमद क़ासिम राईन व सेकड़ो क़ी संख्या मे सपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे मीटिंग मे सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष हनि फैसल ने हारुन सलमानी को नगीना विधानसभा का महा सचिव नियुक्ति किया जिससे वहां मौजूद सभी सपा कार्यकर्ता खुश हुए व हारुन सलमानी ने शपत लेकर यह बोला क़ी आगामी विधान सभा चुनाव मे मै अपनी पूरी जान झोक दूंगा मै पार्टी ने जो मेरेको जिम्मेदारी दी है मै उसको दिलो जान से पूरा करुँगा ओर आगामी विधान सभा चुनाव मे सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्य मंत्री माननीय अखलेश यादव को फिर से जिताकर मुख्य मंत्री बनाने का काम करुँगा । हारुन सलमानी का विधानसभा महासचिन बनने पर नगर के युवाओं मे ख़ुशी क़ी लहर दौड़ गई व सभी उनके निज निवास पर शुभकामनाये देने पहुंचे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here