राजधानी लखनऊ के तहसील मोहनलालगंज के गांव पदमिन खेड़ा मजरा हुलास खेड़ा का मामला सामने देखने को मिला!
रास्ते की जमीन पर कर चुका अवैध पक्का निर्माण कार्य!
गाटा संख्या 772 जो कि खतौनी पर रास्ता दर्ज है उस पर प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र व धर्मेंद्र डीलर द्वारा अवैध पक्का निर्माण कार्य किया गया था!
रास्ते की ज़मीन पर बन गईं अवैध निर्माण कार्य की पक्की दुकाने!
शासन प्रशासन की मिलीभगत से किया गया था अवैध पक्का निर्माण कार्य
ग्रामीणों को मिली थी जान से मारने की धमकी?
तहसील प्रशासन एक बार फ़िर से चुप्पी लगाए बैठा है?
ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला!
अब देखने वाली बात यह है कि शासन प्रशासन द्वारा इस मामले को देखकर इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी!