जनसत्ता जन संपर्क अभियान गढ़ी
नगर पंचायत गढ़ी मानिकपुर,कुंडा
आज राष्ट्रीय जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भैया की प्रेरणा से प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव जी की अगुवाई में नगर पंचायत गढ़ी मानिकपुर के जनसत्ता दल के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने एक पैदल मार्च निकाल कर नगर पंचायत के समस्त व्यापारी भाइयों से मुलाकात कर राजा भैया के पक्ष में चुनाव चिन्ह आरी पर मतदान करने का आवाहन किया ।
बताते चलें कि सभी कार्यकर्ता उत्सव गेस्ट हाउस में एकत्र हुवे तथा सभागँज से होते हुवे वाया अलीगंज चौराहे से मिडगड़वा तक सभी व्यापारियों से मिलकर राजा भैया जी के हाथों को मजबूत करने की अपील किया ।प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव जी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष अबुजैद गुड्डू ,जनसत्ता नगर अध्यक्ष पिंटू जयसवाल , डी के मौर्य फौजी ,रामनरेश मौर्य फौजी ,महासचिव अब्दुल रहमान , सीबू कोटेदार ,रिजवान सभासद ,अनिल मौर्य ,लवकुश मौर्य ,प्रदीप शर्मा,वसीम सभासद,जियालाल सभासद,जाबिर भाई आदि गणमान्य मौजूद रहे ।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट