गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर अफ़सना ग्रुप अजय कुमार द्विवेदी जी की ओर से राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन काव्यपाठ एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ से कविता शुक्ला जी, स्मिता रस्तोगी जी, सविता श्रीवास्तव जी,बिहार से प्रज्ञा रीतू जी, मुंबई से सुषमा खरे जी, छत्तीसगढ़ से रामभरोसे टोण्डे जी,राजस्थान से सोनू खंडेलवाल जी, प्रयागराज से दीपिका शर्मा जी एवं प्रज्ञा शर्मा जी,फतेहपुर से सुरभि श्रीवास्तव जी, कानपुर से सौम्या कटियार जी, करन कटियार जी एवं अन्य शामिल हुए.