बरेली : भाजपा सरकार के कुशासन का अंत विधानसभा चुनाव में जनता करेगी और समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी – नेहा यादव

0
173


उत्तर प्रदेश में विकास तरक्की और खुशहाली के लिए अखिलेश यादव की सरकार जरूरी – नेहा यादव
शिक्षा चिकित्सा रोजगार को मुख्य मुद्दा बनाकर सरकार बनाएगी समाजवादी पार्टी – नेहा यादव

ब्यूरो – नागेश गुप्ता

बरेली : आज समाजवादी पार्टी बरेली कार्यालय पर समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव में बरेली-शाहजहांपुर की चुनाव प्रभारी सुश्री नेहा यादव जी ने एक मीटिंग को संबोधित किया इस महत्वपूर्ण मीटिंग में बरेली जिला महानगर के प्रमुख पदाधिकारी फ्रंटल के अध्यक्ष शामिल रहे इस मीटिंग में नेहा यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशों से सभी कार्यकर्ताओं नेताओं को अवगत कराया नेहा यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी षड्यंत्र और साजिशों के खिलाफ मजबूती से और एकजुट होकर हर मोर्चे पर लड़ने के लिए तैयार है समाजवादी पार्टी की सभी जनहित की नीतियां और पूर्व में समाजवादी सरकार किए हुए कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की योजना भी बनाई गई इस महत्वपूर्ण मीटिंग में सभी ने संकल्प धोकर 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व की समाजवादी पार्टी सरकार बनाने का संकल्प लिया इस मीटिंग में मुख्य रूप से मौजूद रहे समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव सत्येंद्र यादव प्रवक्ता मयंक शुक्ला रविंदर यादव गौरव जयसवाल गजेंद्र कुर्मी भुवनेश यादव मुकेश यादव करुणाकर रत्नायके करण सिंह अतुल पाराशरी आकाश यादव अहमद खान टीटू अमर काले जोगेन्दर सिंह पटेल मोहित भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here