ब्यूरो – नागेश गुप्ता
बरेली – आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष बने नूतन शर्मा नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष नूतन शर्मा का स्वागत किया गया नूतन शर्मा लंबे समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय है पूर्व में जिला सचिव पद पर थे कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में आवेदन भी किया था आज पार्टी कार्यालय पर फूल माला उसे नूतन शर्मा का स्वागत किया गया इस नियुक्ति के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण समाज को सम्मान देने का काम किया इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे सत्येंद्र यादव प्रवक्ता मयंक शुक्ला रविंदर यादव गौरव जयसवाल गजेंद्र कुर्मी भुवनेश यादव मुकेश यादव करुणाकर रत्नायके करण सिंह अतुल पाराशरी आकाश यादव अहमद खान टीटू अमर काले जोगेन्दर सिंह पटेल मोहित भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे ।