तहशील सरोजनी नगर में कोविड प्रोटोकॉल की सरकारी अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां

0
26

राजधानी लखनऊ कमलेश कुमार चौधरी उप संपादक बीए न्यूज़ लखनऊ

सरोजनी नगर तहसील परिसर में पूरा दिन अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला

मामला उपजिलाधिकारी सरोजिनी नगर तहसील में कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी कर कोर्ट की कार्यवाही की जा रही थी ।
जबकि उत्तर प्रदेश में चल रही गंभीर रूप से वैश्विक कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए। उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर के नेतृत्व में सभी अधिकारियों को विना माक्स लगाएं । भारी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखते हुए बिना सोशल डिस्टेंसिग के कोर्ट की कार्यवाही चलतीं रहीं। जबकि सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सरोजिनी नगर को दिनांक 19/01/2022 एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में कमलेश प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता में अशोक कुमार पाल संयुक्त मंत्री के संचालन में सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि अत्यधिक ठंड होने के कारण तथा सभी अदालतों में कोविड-19 का पालन न करने के कारण 19/01/2022तक सभी अधिवक्ताओं पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। उसके बाबजूद उपजिलाधिकारी सरोजिनी नगर नियमों को ताक पर रखकर कोविड-19 की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए।
इसलिए आज सरोजनी नगर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं में नाराजगी जाहिर करते हुए । सरकारी अधिकारियों की तानाशाही रवैए पर आरोप लगाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here