ब्यूरो -नागेश गुप्ता
बरेली : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद बरेली बदायूं रोड लाल फाटक के कंधरपुर निवासी शिवचरण कश्यप को समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया है। इस पद पर इससे पूर्व अगम मौर्य जिला अध्यक्ष थे। अखिलेश यादव ने अगम मौर्य को बिथरी चैनपुर विधानसभा से अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। अगम मौर्या के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जिला अध्यक्ष पद पर कयास लगाया जा रहा था कि किसी यादव बिरादरी को फिर से जिलाध्यक्ष की कुर्सी सौंपी जाएगी। लेकिन हाईकमान ने सारे कयासों पर पानी फेर कर शिव चरण लाल कश्यप को पार्टी का नया जिला अध्यक्ष घोषित किया है।