क्षेत्रीय विद्यालय प्रबंधक संघठन के प्रबंधकों ने आयोजित किया मित्रता क्रिकेट मैच

0
66

क्षेत्रीय विद्यालय प्रबंधक संघठन के प्रबंधकों ने आयोजित किया मित्रता क्रिकेट मैच
क्षेत्रीय विद्यालय प्रबंधक संगठन के प्रबंधकों ने व बालागंज क्षेत्र के प्रबंधको ने 16 – 16 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया
जिसमे पारा टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर मे 167 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब मे बालागंज कि टीम मात्र 129 रानी ही बना पाई
पारा क्षेत्रीय प्रबंधकों की टीम 37 रन से विजय हुई
मैन ऑफ़ द मैच श्री दिलीप कुमार जी रहे जिन्होंने 53 रानी और 2 विकेट लिए .
जिसमे सभी खिलाड़ियों को मैडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया..
टीम मे
शशांक सिंह ( माँ भगवती इंटर कॉलेज ) कप्तान
दिनेश कुमार (महात्मा बुद्ध पब्लिक स्कूल) उपकप्तान
हरीश सोनी (गुरुकुल पब्लिक स्कूल )
सुरेश अवस्थी (न्यू अवध पब्लिक स्कूल )
दिलीप कुमार (बी. एल. वाई. पब्लिक स्कूल)
प्रिंस कुमार (आर. बी. पब्लिक स्कूल )
आशीष द्विवेदी (नेशनल पब्लिक स्कूल )
सौरभ शुक्ला (जी. डी.मेमोरियल पब्लिक स्कूल) आलोक मिश्रा (न्यू लखनऊ motessorri स्कूल )
अंकित उपाध्याय (सिटी कान्वेंट इंटर कॉलेज )
आमोद कुमार सिंह (एस. बी. एन. इंटर कॉलेज )
तथा
अमित सिंह (लखनऊ मॉडल इंटर कॉलेज ) (कोच )
आलोक पाल (मानवता पब्लिक इंटर कॉलेज ) (कमेंट्रेटर )
सुरेश चौरसिया (न्यू चेतना पब्लिक स्कूल )
और
अतुल वर्मा (स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज )
दोनों एम्पायर रहे
प्रबंधकों के इस मैच का आयोजन
आमोद कुमार सिंह (अध्यक्ष ) क्षेत्रीय विद्यालय प्रबंधक संगठन व प्रबंधक एस. बी. एन. इंटर कॉलेज ने अपने ग्राउंड पर किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here