राजस्थानी गोवंश तस्करों से लगभग पांच सौ गौवंश को पुलिस ने कराया आजाद
आसीवन थाना क्षेत्र के डाल खेड़ा गांव के जंगलों में राजस्थान से आय गौवंश ले जाने के लिए इकट्ठा कर रहे थे तभी वहां लोगों ने क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी अनुराग सिंह को दी गयी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अपने फोर्स बल के साथ राजस्थानी गौवंश तस्करों ने पुलिस को देखकर मवेशियों को छोड़ छाड़ के मौके से सभी लोग फरार हो गए पुलिस ने सभी मवेशियों को कब्जे में लेकर नगर पंचायत हैदराबाद में स्थित गौशाला में सभी मवेशियों को छोड़ दिया फिर भी कुछ मवेशी इधर उधर भाग निकले क्षेत्रीय किसानों का फीस भय व्याप्ता है कि अभी तक हम सभी किसान अपनी फसल की रखवाली रात्रि 9:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक अपनी अपनी फसल किसी तरह मवेशियों से बचाने में कामयाब हो रहे थे अब तो सारी रात ऐसे कड़कती ठंड में अपनी अपनी फसल की रखवाली कैसे करेंगे क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ मवेशी गोल से मवेशी इधर-उधर भागने में कामयाब हो गए हैं
अब तो किसानों के लिए और खतरा बन गया है
उन्नाव से रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट