बरेली : विधानसभा में सपा के सभी विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित

0
225

ब्यूरो – नागेश गुप्ता

बरेली : काफी दिनों से समाजवादी पार्टी के बरेली विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा ना करना चर्चा का विषय बना हुआ था। सभी लोगों की निगाहें बरेली विधानसभा की नौ सीटों पर लगी हुई थी। लोगों के मन में बेचैनी थी कि समाजवादी पार्टी कौन सी विधानसभा से किस प्रत्याशी को अपना चेहरा बनाती है। पहली बार में समाजवादी पार्टी ने नवाबगंज विधानसभा से भगवत शरण गंगवार बहेड़ी विधानसभा से अताउल रहमान और शहर विधानसभा से राजेश अग्रवाल का नाम घोषित किया। लेकिन छह विधानसभाओं को लेकर लोगों में बहुत ही उत्साह बना हुआ था कि आखिर इन विधानसभाओं से समाजवादी पार्टी किस उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी बनाती है। सबसे ज्यादा कैंट विधानसभा को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कभी कैंट विधानसभा से डॉ आईएस तोमर का नाम हवा में तैर रहा था तो कभी किसी का। कैंट विधानसभा से अनुराग सिंह नीतू डॉक्टर पवन सक्सेना समेत कई अन्य लोग भी अपने दावेदारी जता रहे थे। लेकिन आखिरकार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी दावेदारों की दावेदारी पर विराम लगाते हुए एक ऐसा नाम घोषित कर दिया जिसे सुनकर सभी चौक पड़े। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेश पार्टी से टिकट पा चुकी श्रीमती सुप्रिया ऐरन उनके पति को प्रवीण सिंह ऐरन को समाजवादी पार्टी में शामिल कराकर कांग्रेश को बरेली में बहुत बड़ा झटका दे दिया। सुप्रिया ऐरन को समाजवादी पार्टी ने कैंट विधानसभा का प्रत्याशी बना दिया। टिकट बंटवारे में आसमान में छाई धुंध को साफ करते हुए पार्टी हाईकमान ने फरीदपुर से विजय पाल सिंह b3 चैनपुर से अगम मौर्य नवाबगंज से भगवत शरण गंगवार शहर से राजेश अग्रवाल मीरगंज से सुल्तान वेग आंवला से आर के शर्मा और भोजीपुरा विधानसभा से शहजिल इस्लाम बहरी से अताउल रहमान के नाम पर मोहर लगाकर सारे कयासों पर लगा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here