- किरतपुर मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट क्षेत्र की जनता के दिलो में बसते है मनोज पारस :- अब्दुल मन्नान
किरतपुर,समाजवादी पार्टी हाईकमान द्वारा नगीना विधानसभा सुरक्षित सीट से सिटिंग एमएलए मनोज पारस को सपा के कद्दावर नेता चेयरमैन अब्दुलमन्नान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह विधायक व पूर्व राज्यमंत्री मनोज पारस की बढ़ती हुई लोकप्रियता कही परिणाम है कि इस महत्वपूर्ण सीट पर सपा का टिकिट लेने की किसी अन्य उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश नही की ,विधायक मनोज पारस जीत की हैट्रिक बनाने जा रहे है,चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने आगे कहा कि विधायक मनोज पारस का चुनाव सपा का हर कार्यकर्ता पूरे जोश ओ ख़रीश उत्साह व उमंग तथा तनमन धन से लड़ायेगा मनोज पारस क्षेत्र की जनता के साथ पिछले दस वर्षों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है क्षेत्र का हर व्यक्ति उनके परिवार का सदस्य है वह उनके दिलों में बसते है,व हर किसी के दुख सुखमय बराबर के शरीक रहते है चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने मतदाताओ का आह्वान किया कि वे जोश में होश न खो बैठे एक एक वोट पर पैनी निगाह रखनी है अबकी बार मनोज पारस को रिकार्ड मतों से जिताकर विधानसभा भेजना है,प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है दस मार्च को परिणाम घोषित होते ही विपक्ष का सूपड़ा साफ नजर आएगा।