प्रतापगढ़ः
पत्रकारों में आक्रोश, हमलावरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना अंतर्गत परियावाँ निवासी पत्रकार शिवेंद्र त्रिपाठी ग्रामसभा मुरस्सापुर गुलरही में जमीन को लेकर हो रहे विवाद की समाचार कवरेज हेतु मोबाइल से फोटो खींचना चाहा। तभी कई लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले से जहां उनको कुछ चोट आई वहीं उनकी बाइक और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया। हमले की पूरी घटना वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्रकार ने संपूर्ण घटनाक्रम की लिखित जानकारी थाना नवाबगंज पुलिस को देकरकानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पत्रकार पर हुए हमले से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। नवाबगंज पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए दबिश दिया किंतु सभी हमलावर फरार हो गए। थाना अध्यक्ष रुकुम पाल सिंह ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया रिपोर्ट