विधानसभा कुंडा के अंतर्गत थाना मानिकपुर क्षेत्र के बाभनपुर विवाहित को तलाक देने के 3 साल बाद बच्चों को मार्कर भगाया पिता ने मारपीट कर ननिहाल भगा दिया आपको बताते चलें या मामला प्रतापगढ़ के मानिकपुर के रहने वाले मोहम्मद अज्जैन ने अपनी बेटी समसीन बानो की शादी प्रयागराज के सोरव में मोहम्मद हारून के यहां की थी 3 साल पहले ही समसीन बानो को कहा जाता है कि अपने घरवालों से पैसे मांगो मुझे 5 लाख चाहिए नहीं तो हम तुम्हें घर से भगा देंगे और जबरन डरा धमका कर तलाक देकर घर से भगा दिया गया जिसके बाद कुंडा में विचाराधीन मुकदमा चल रहा है अभी बीते 1 दिन पहले मोहम्मद हारून की दूसरी बीवी ने बच्चों को भी मार कर ननिहाल भगा दिया वहीं पर बच्चों ने ननिहाल में आकर बताया कि मेरी सौतेली मां हम लोगों को रोज मारती पिटती है और कई बार तो जान से मारने की कोशिश भी की बीती रात को जबरन खाने में जहर मिलाकर खिलाने की कोशिश की है हम लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर ननिहाल भाग आ ए
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट