बरेली : बैग बनाने के नाम पर महिलाओं से की लाखों की ठगी कंपनी फरार

0
12

ब्यूरो : नागेश गुप्ता

बरेली एक प्राइवेट कम्पनी थाना बारादरी के खुशबू एनक्लेव में डॉमिनोज पिज्जा के ऊपर सैल्फ टेक जोन इंटरप्राइजेज के नाम से लोगों को रोजगार देने के नाम पर आईडी बना रही थी जिसमें पर व्यक्ति ढाई हजार पर जमा कर के अबरी के कागज की थैली बनाने का रोजगार दिया करते थे परंतु कुछ ही समय में हजारों लोगों का पैसा लेकर कंपनी फरार हो गई। बताते चलें बृहस्पतिवार को कंपनी के फरार होने की वजह से सैकड़ों लोगों ने वहां पर हंगामा काट दिया मौजूद लोगों ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर ढाई हजार पहले कर एक लेटर उपलब्ध करवाया जाता था जिसमें एक बंद पेटी दी जाती थी उसमें कागज फेविकोल आदि लिफाफे बनाने की सामग्री उपलब्ध होती थी जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि और लोगों को जोड़ने के लिए ₹400 प्रति मेंबर जोड़ने वाले को भी दिया जाता था जिससे लगभग हजारों लोग इस कंपनी से जुड़कर कमाई के लिए जुड़े हुए थे पहली बार में 500 लिफाफा की पेटी दी जाती थी जिसके बदले 35 सौ रुपया मेहनत का दिया जाता था और कंपनी द्वारा दिए गए लेटर में 3 वर्ष के लिए कार्य देने की बात कही गई है जिस से लेकर कंपनी से लोग बेहद खुश थे परंतु बृहस्पतिवार को अचानक से कंपनी हजारों लोगों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गई इसकी वजह से वहां मौजूद लोगों ने हंगामा काट दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here