किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट विधायक मनोज पारस ने किया मेडिकल स्टोर का उद्घाटन
किरतपुर नगीना चौराहे के पास खोले गए ओ,एन, एस वैनचुरस फार्मा एंड सर्जिकल प्रा,लि, होलसेलर एंड डिस्ट्रीब्यूटर शॉप का उद्घाटन विधायक मनोज पारस ने फीता काट कर किया,
इस अवसर पर शाप के स्वामी हसन ज़ैदी व ड़ॉ मरगूब ज़ेदी उर्फ पप्पू भाई निवासी ग्राम मेमन सादात ने उनका गर्मजोशी के साथ माल्यर्पण कर स्वागत किया,मनोज पारस ने अपने सम्बोधन में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किरतपुर नगर में ऐसा उच्च स्तरीय मेडिकल स्टोर खुलना अच्छी बात है,जहाँ पर एक छत के नीचे इंडिया की प्रतिष्ठित दवा कंपनियों की मेडिसन वाजिब दामों पर मिलेगी इससे निसंदेह गरीब लोगों को फायदा पहुंचेगा स्वामी हसन जेदी ने बताया कि उनके यहाँ इंटास, मैनकाइंड,यूएसवी, ए बोट,सिप्ला,फ्राँसको इंडिया,अलकेम,एल्डर,लू पीन, विन मेडिकेयर,हिमालया, पी फाइजर, गेलिन मार्क,कैडिला,तथा झंडू,फार्मसेटिकल सहित प्रतिष्ठित कम्पनियों की दवाएं होलसेल व रिटेल में उपलब्ध रहेगी,इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेतापूर्व प्रधान शेख ज़ाहिद,पूर्व प्रधान शेख आज़म,पूर्वप्रधान मेमन नज़र हसन,डॉ मरगूब आलम,भाजपा नेता इसरार ज़ैदी,डॉ मरगूब आलम,कमर अब्बास,खुर्शीद अब्बास,अमीर हसनैन बुन्दू, कायम मेहंदी ज़ैदी,मशकूर ज़ैदी,मनव्वर अब्बास ज़ैदी,कल्बे अब्बास ज़ैदी,मौ मियां ज़ैदी,हसन मेहंदी ज़ैदी,गौरव ,गोल्डी,समर ज़ैदी,हानी ज़ैदी आदिल ज़ैदी,हादी ज़ैदी,आदिल,सरफराज,सलमान जौना, मिनहाज ज़ैदी,कृपाल सिंह,राजपाल सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान ऋषिपाल ,सपा नगराध्यक्ष शब्बन जुनैदी,रफीक क़ुरैशी,पुरुषोत्तम कुमार उर्फ पप्पी,राशिद होटल वाले ,इकरार नेता आदि सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मौजूद रहे।