भारतीय मजदूर किसान संगठन (राष्ट्रवादी )द्वारा गठित राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी ने घोषित की प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

0
26

संवाददाता राजेश कुमार बी ए न्यूज़ लखनऊ

लखनऊ – भारतीय मजदूर किसान संगठन राष्ट्रवादी द्वारा गठित राजनीतिक दल राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी पूरे दम खम के साथ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतरी है, पार्टी का एक मात्र उद्देश्य देश में व्याप्त घोर समस्याओं, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी, चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं, ढुलमुल शिक्षा निती, आदी के साथ साथ देश के भ्रष्ट राजनैतिक तंत्र को भी बदलना है, जिसके लिए पार्टी जनता का आह्वान करती है की वे भ्रष्ट दलों के प्रलोभनों, एवं फ्री कि घोषणाओं, को नजरंदाज कर योग्य प्रत्याशियों को चुनकर विधानसभा में भेजें, जो उनके अधिकारों के लिए विधानसभा के अंदर मजबूती से आवाज़ उठा सकें ।
उक्त विचार आज राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों के समक्ष रखे ।
सुरेन्द्र शर्मा ने राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी के घोषित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि देश के युवाओं की फ्री की आइसक्रीम पकड़ा कर भ्रष्ट दल केवल अपना हित साध रहे हैं, अंत में मतदाताओं के हाथ में केवल खाली डंडी रहजानी है, आईसक्रीम पिघल जानी है ।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश में चिकित्सा सुविधा फ्री होनी चाहिए, शिक्षा का अधूनिकरण हो और फ्री होनी चाहिए, निजीकरण बंद होना चाहिए, बंद पड़े उधोग, कारखाने, पुनः खुलने चाहिए, युवाओं को पर्याप्त मात्रा में नौकरी उपलब्ध होनी चाहिए, बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर सुलभ होने चाहिए, उक्त सभी जरूरी जनता से जुड़े मुद्दे वर्तमान चुनाव में गुम है, केवल फ्री की आइसक्रीम की चर्चा है ।
जनता को समझना होगा कि एक चीज़ फ्री देकर सरकार चार चीजों के दाम डबल करके अपनी भरपाई कर लेती है, मुर्ख बनती है तो केवल जनता ।
क्षी सुरेन्द्र शर्मा ने आम जनता से आह्वान किया कि जब तक जनता स्वंय योग्य और सक्षम उम्मीदवार नहीं चुने गी, इसी प्रकार ठगी जाती रहेगी ।
गठबंधन के विषय पर सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा वर्तमान में सभी राजनैतिक दल भ्रष्टाचार की दलदल में गर्दन तक धंसे हुए हैं जिनसे किसी भी प्रकार की अपेक्षा करना बेईमानी है, अतः जनता सत्ता और विपक्ष को नाकार कर तीसरा विकल्प चुनें, और राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से चुनकर विधानसभा पहुंचाए, और अपनी आवाज कि गूंज विधानसभा में देखें ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी के प्रत्याशियों को भी मीडिया के सामने लाया गया जिनमें 170- लखनऊ सरोजनीनगर विधानसभा से अरविंद सिंह, 175 लखनऊ कैंट से स्वंय श्री सुरेन्द्र शर्मा, 134 पुवायां विधानसभा क्षेत्र (शाहजहांपुर) से सियाराम सागर, 129 पूरनपुर (पीलीभीत) से राकेश डेविड, 290 इकौना विधानसभा क्षेत्र (श्रावस्ती) से मलहू राम राजभर, 325 खजनी (गोरखपुर) से श्री राज कुमार भारती, 403 दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (सोनभद्र) से श्रीमती गीता रानी, 348 निजामाबाद (आजमगढ़) से सुशील यादव, तथा 119 मीरगंज विधानसभा क्षेत्र ( बरेली ) से गोपाल पटेल, राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here