महापौ संयुक्ता भाटिया जी ने लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड/ शीत लहरी को देखते हुए आज जोन-1 के दयानिधान पार्क, सी. एम.ओ ऑफिस के पास एवं रिवर बैंक कॉलोनी स्थित रैन बसेरों का महापौर संयुक्ता भाटिया ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर महापौर ने सभी रैन बसेरों में गीजर, अलाव, गरम कंबल सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, जिससे वहां रह रहे किसी भी व्यक्ति को भी समस्या का सामना न करना पड़े।
महापौर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति अगर बाहर खुले में रह रहा है तो उसे रैन बसेरे में पहुंचाने की व्यवस्था करें जिससे शीत लहरी से उनका बचाव संभव हो सके और उन्हें खुले में ना रहना पड़े।