बिजनौर थाना अंतर्गत माती रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को मारी टक्कर जिससे मोटरसाइकिल सवार गढी मवैया निवासी तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इस प्रकार हुई भदरसा के पास कंपनी में काम करने वाले गढ़ी मवैया परवर पर्श्चिम निवासी अंकित कुमार उम्र 23 वर्ष अपने साथी अशोक कुमार उम्र 30 वर्ष व कमल किशोर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 जी जे 0525 एवं यूपी 32 एम डी3855 से अखबार 17 जनवरी को रात्रि लगभग 8:00 बजे बिजनौर रोड से माती की ओर जा रहे थे, जैसे ही यह लोग किसान पथ पार किए ही थे कि तभी माती की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो यूपी 32 एच आर 5969 की चपेट में आ गए । तीनों घायल युवकों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। सकरी रोड पर हुए एक्सीडेंट से रोड जाम अफरा-तफरी मच गई । मौके पर आई थाना बिजनौर पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल के लिए भेजा । स्कॉर्पियो यूपी 32 एचआर 5969 को बिजनौर पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैl