माल देने के बाद पैसे के लिए फैक्ट्री के चक्कर काट रहा व्यापारी

0
96


, बिजनौर ,लखनऊ। कानपुर के सुपारी व्यापारी हरीश गुप्ता ने बिजनौर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह कानपुर से सुपारी खरीद कर फैक्ट्रियों में सप्लाई का कार्य करते हैं। यह सुपारी पान मसाला आदि बनाने वाले व्यापारियों फैक्ट्रियों में जाती है। कुछ महीनों पूर्व बिजनौर थाना क्षेत्र के मुल्लाही खेड़ा स्थित रंजना फ्रूट एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड को तीन लाख 24 हजार 980 रुपए की सुपारी दी थी। माल लेने के बाद फैक्ट्री के मालिक विकास ने कहा था कि पैसे खाते में भेज दिए जाएंगे, पैसे ना पहुंचने पर व्यापारी चिंतित परेशान हो गया। कई बार झूठे वादे पर बुलाया और फिर टाल बहाना करके भेज दिया। बुजुर्ग व्यापारी परेशान हाल बार बार चक्कर काट रहा है। फैक्ट्री मालिक ने समझाने की खातिर चेक दी जो बाउंस हो गई। व्यापारी माल देने के बाद अपने ही पैसे के लिए इस तरह की भीषण ठंड में सारा काम धाम छोड़कर लखनऊ पड़ा हुआ है। बिजनौर थाने में प्रार्थना पत्र देकर के व्यापारी हरीश गुप्ता ने उक्त फर्म के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here