विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

0
17

किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

,

आगामी विधान सभा चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि को लेकर एसपी सिटी प्रवीन रंजन के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गो बाजारों एवं मुख्य चौराहों से होते हुए पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला ।जिसमें थाना प्रभारी कस्बा इंचार्ज एवं पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ के सुरक्षा बल मौजूद रहे। एसपी सिटी ने बताया कि उनका उद्देश्य विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखना आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन करना एवं सोशल मीडिया या कहीं पर भी फालतू अफवाह ना फैलाना एवं कानून का पूर्ण रुप से पालन करवाना है ।वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी ने कहा कि यदि किसी भी स्थान पर कोई व्यक्ति असामाजिक तत्व या अपराधिक प्रवृत्ति का कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति विशेष या राजनीतिक दल या किसी धर्म विशेष के विषय में गलत टिप्पणी करता है तो वह तुरंत थाना प्रभारी से इसकी शिकायत कर सकते हैं। उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इनका उद्देश्य नगर एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। एसपी सिटी ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन एवं मास्क का प्रयोग करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here