हादशे का सबब बना रजनी खण्ड का नाला,मौन है नगर निगम अधिकारी वा करम चारी

0
19

संवाददाता राजेश कुमार बी ए न्यूज़ लखनऊ

आलमबाग,

आशियाना इलाके के शारदा नगर रजनी खण्ड में मुख्य नाला बारिश के चलते धस गया है। जिसकी शिकायत
स्थानीय लोगों की तमाम बार नगर निगम के अधिकारियों से करी लेकिन उसके बावजूद लोगों की शिकायतों के बाद भी नगर निगम के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं और
कभी भी कोई कोई व्यक्ति हादशे का शिकार हो सकता है। आशियाना इलका के शारदा नगर रजनी खण्ड में रहने वाले रवि कुमार, अर्चना सिंह, प्रतिभा शुक्ला,अमन त्रिपाठी , रत्न गौतम व राकेश गौतम सहित कई लोगों ने बताया कि वह लोग रजनी खण्ड में पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं लेकिन तीन माह पूर्व मुख्य मार्ग पर नाला अचानक धस गया। जिसकी शिकायत हमलोग नगर निगम के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। वहीं कभी भी किसी को दुर्घटना का शिकार हो कर जान गवानी पड सकती है जिसके लिए नगर निगम जिम्मेदार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here