ब्यूरो : नागेश गुप्ता
बरेली ..और विधायक राजेश अग्रवाल का टिकट बीजेपी ने काट दिया.भाजपा ने उनके बेटे को भी टिकट नहीं दिया.बीजेपी ने संजीव अग्रवाल को बरेली कैंट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा बरेली कैंट से अपने विधायक और पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल को झटका देगी,इस बात का संकेत बीए न्यूज़ ने 11 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट में दिया था.रिपोर्ट में संजीव अग्रवाल को टिकट दिए जाने की बात भी बताई थी.
आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की,और उससे बीए न्यूज़ की रिपोर्ट की तस्दीक हो गई.संजीव अग्रवाल को बीजेपी का टिकट मिलने के बाद कैंट में सियासी उठापटक के कयास लगाए जाने लगे.विधायक राजेश अग्रवाल की इस चुनाव में भूमिका काफी अहम रहेगी,और उसको लेकर तरह -तरह की बातें अभी से हवा में तैरने लगी हैं.