भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में जगह नहीं देनी चाहिए: आसिम नदवी
अयोध्या। जमीयत पासबोन इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना असीम नदवी ने मांग की है कि पवन पांडे पूर्व राज्य मंत्री समाजवादी पार्टी का यह बयान कि ‘‘अजोध्या में आलिम और जालिम दोनों नहीं चलेंगे‘‘ को आईन से बगावत और जमहूरियत के खिलाफ मुनज्जम साजिश करार दिया है।
मौलाना आसिम नदवी ने इस बात पर अफसोस जताया कि ऐसे भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में जगह क्यों दी गई। पार्टी के लोग भड़काऊ बयान दे रहे हैं, पवन पांडेय को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सभी मुसलमानों, खासकर उलमाओं से माफी मांगनी चाहिए, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उलमा उनको कभी माफ नहीं करेंगे और परिणाम हाल के चुनावों में समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। इस लिये अखलेश जी को चाहिये कि उन्हें अपना बयान वापस लेने के लिए राजी करें और उलमाओं की भावनाओं की सराहना करते हुए माफी मांगने पर आमादा करें।