इकरामुल हक उर्फ गुदड़ी शाह बाबा के आस्ताने पर खिचड़ी भेजा हुआ

0
68


उन्नाव विकासखंड मियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत आसीवन तरफ पश्चिम मैं स्तिथि हिंदू-मुस्लिम एकता का आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध सूफी शन्त हजरत इकरामुल हक उर्फ गुदड़ी शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर मकर सक्रांति के त्यौहार पर किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हैं संपन्न हुआ इस मौके पर मुल्क की तरक्की खुशहाली अम्नो चैन दुआ की गई! दरगाह के सज्जानशीन तलवार रहमान जिलानी सफावी. समाजसेवा शुजाउर रहमान सफावी, जैद रहमान सफवी मिर्जा हसीन बैग. दयाराम बाबा कल्लू राठौर सतीश यादव विष्णु चौधरी अजय गौतम आदि तमाम जायरीन मौजूद रहे! अधिवक्ता नदीम हैदर .जिला पंचायत सदस्य2 राष्ट्रीय सचिव सपा लोहिया वाहिनी फरहान रहमान सफवी. अजीम सफ़वी हुसैनी, जिब्रान सफ़वी, अरबाब सफ़वी, अली अरमान सफ़वी मोहम्मद असलम. सलाम कुरैशी प्रधान. अनीसुद्दीन, इकरार खा. तय्यब अली. अनिल गुप्ता. अशोक राठौर. सरला,आमिर, सलमान,उबैद, चुनान, दिलशाद बेग, माहेआलम, हेदर इकबाल, नुजैल, साकिब, आकिब,मन्नू, अबुजर, मुन्ना खा, नौशाद बेग, सहित जायरीन मौजूद रहे

उन्नाव से रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here