कोरोना प्रभाव के चलते मजदूरों को नहीं मिल रही दिहाड़ी

0
32

कोरोना प्रभाव के चलते मजदूरों को नहीं मिल रही दिहाड़ी। दूसरे जिलों से आकर के लखनऊ में मजदूरी की आस में दिन भर बैठे रहते हैं। उनके इस दर्द को महसूस करते हुए आज त्रिवेणी वस्त्र बैंक के संचालक रामानंद सैनी ने साप्ताहिक बाजार मंगलवार को अपनी निशुल्क त्रिवेणी वस्त्र बैंक के माध्यम से उन मजदूरों के मध्य वस्त्रों को वितरित किया। लगभग 300 से अधिक लोगों ने वस्त्र बैंक के माध्यम से गर्म कपड़े और परिवार के अन्य बच्चों को देने के लिए वस्त्र प्राप्त किए। समाजसेवी रामानंद सैनी ने बताया कि सुबह कंबल वितरण करने के बाद उन्होंने महसूस किया कि मजदूरों को पैंट शर्ट, उनके बच्चों और उनकी घर की महिलाओं को भी वस्त्रों की जरूरत है। क्योंकि उन्हें इस समय मजदूरी नहीं मिल रही है । यह सोच कर के उन्होंने आज बरगवां में लगने वाली बाजार में अपनी टीम के साथ वस्त्र बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए। उनके साथ में धर्मपत्नी मंजू सैनी , बेटा इशांत और मधु अवस्थी ने भी वस्त्र वितरण में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि जिस किसी भी व्यक्ति को गर्म कपड़े या कम्बल की आवश्यकता हो वह कभी भी किसी भी समय त्रिवेणी वस्त्र बैंक में आकर के उनसे प्राप्त कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here