मानेसर। मानेसर स्थिति बाबा न्यारम साद्ध गौशाला प्रांगण में 13 जनवरी 2022 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देसी घी के विशाल भंडारे एवं रागनी कंपटीशन का आयोजन करवाया जा रहा है। गौशाला प्रबंधन कमेटी के मुख्य सचिव सूर्य देव पुत्र गुरु देव लंबरदार नखरौला ने बताया कि यह भंडारा एवं रागनी कंपटीशन गौमाता के लिए चंदा एकत्रित करने के लिए मकर सक्रांति पर्व पर हर वर्ष कराया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि आज हाल ही में नवगठित गौशाल प्रबंधन कमेटी द्वारा गौशाला के वरिष्ठ प्रधान लंबरदार सूरत सिंह की अध्यक्षता में अपनी विधानसभा पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता को बतौर मुख्य अतिथि निमंत्रण दिया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में गौशाला प्रबंधन कमेटी के वरिष्ठ प्रेसिडेंट लंबरदार सूरत सिंह मानेसर की अध्यक्षता में गौशाला कमेटी द्वारा गौशाला के लिए फंड एकत्रित करने के उद्देश्य से कलाकार कर्मवीर फौजी, भारत बोहरा, विजय वर्मा, नीतू वर्मा, जोगिंदर कुंडू, अमर कटारिया, दीपक कपूर, अनामिका बावा, सरोज जांगड़ा, सपना शर्मा, प्रवीण शर्मा, अंजलि चौहान, केडी, एमडी, गीता बरोदा, हेमा राणा, डॉ कमल शर्मा, विनीता चोपड़ा की टीम को रागनी कंपटीशन के लिए आमंत्रित किया गया है व साथ में देसी घी के विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। गौशाला के वरिष्ठ प्रधान लंबरदार सूरत सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर किया गया दान बहुत ही पुण्य दाई होता है और वह भी अगर गौधन के चारे भोजन, सेवा, संरक्षण आदि गौ माता के निमित्त यदि किया गया हो तो वह दान महादान की श्रेणी में आ जाता है। इसलिए सभी रागनी प्रेमी, गौधन सेवा प्रेमियों व क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि 13 जनवरी सुबह 09 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मानेसर गौशाला में पहुंच कर देसी घी के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें, रागिनी कंपटीशन का आनंद लें व यथाशक्ति गौ माता के लिए दान करें। सूर्य देव ने आगे बताया कि वे स्वाभाविक तौर पर गौ सेवक हैं, पर्यावरण प्रेमी एवं समाज सेवी हैं तथा पिछले कई वर्षों से गौधन की सेवा हेतु अपनी शारीरिक व आर्थिक मदद करते रहें हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस गौशाला में लगभग 1500 गायें हैं। वरिष्ठ प्रेसिडेंट लंबरदार सूरत सिंह की अध्यक्षता में एवं वर्तमान गौशाला प्रबंधन कमेटी की देखरेख में गायों व मंदिर की उत्तम देख – रेख हो रही है। सभी गायों को अच्छा चारा मिलता है व गायें बहुत स्वस्थ हैं। सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि गौशाला में घूम कर गायों के रख – रखाव की वास्तविक स्थिति देखें और दिल खोलकर दान करें।
सूर्य देव यादव
(समाज सेवी)
पुत्र श्री गुरुदेव लंबरदार
ग्राम नखरौला, तहसील मानेसर,
जिला गुड़गांव, हरियाणा
मोबाइल नंबर 9717506339