लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरजमी पर हर वर्ष की भांति दिन मंगलवार को चारबाग स्थित शेल्टर होटल में आस्था इंटरप्राइजेज ग्लैमर ब्यूटी अवॉर्ड्स शो संपन्न हुआ। यह शो अंकित शर्मा डायरेक्टर के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति आस्था इंटरप्राइजेज और एजस इंडिया मीडिया वर्क्स पेशेंट द्वारा की गई। अंकित शर्मा के अथक प्रयासों से देश के अलग-अलग प्रांतों से आए हुए प्रतिभागियों को अपना टैलेंट दिखाने का सुनहरा मौका मिला व अपने टैलेंट को प्रदर्शित कर सम्मान दिया। इस अवॉर्ड शो में जिन प्रतिभागियों ने अपना टैलेंट दिखाया उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में अंकित शर्मा के द्वारा सुनहरा प्लेटफार्म देने का आश्वासन मिला। इस अवॉर्ड शो में मुख्य अतिथि बॉलीवुड मशहूर अदाकारा सारा खान सभी चुने हुए प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में पुरस्कार श्रेणी जैसे मेकअप कलाकार, सौंदर्य विशेषज्ञ, बाल विशेषज्ञ, बाल स्टाइलिश, मेहंदी कला, टैटू कलाकार, मॉडल, फोटोग्राफर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कार सम्मानित पाने वालों में शांति शर्मा मुजफ्फरपुर, प्रिया सक्सेना सीतापुर, हरविंदर कौर बलिया, आरती सिंह लखनऊ, अखिलेश कुमार लखनऊ, ममता गुप्ता ,भावना भट्ट लखनऊ ,अंचल गोंडा , श्रुति सिंह सीतापुर, मधुबाला बाराबंकी, आशीष शर्मा गोरखपुर , सरवन शर्मा गोंडा, अजय रंजन पटना,प्रदीप कुमार शर्मा उन्नाव, अंजलि शर्मा लखनऊ से है। कार्यक्रम मंच की कलाकार कानपुर से प्रिया सिंह रही। पूरे कार्यक्रम की शोभा आये हुए विशेष अतिथियों ने बढ़ाया। मुख्य अतिथि अदाकारा सारा खान ने विशेष अतिथि संतोष उपाध्याय मंडल मीडिया प्रभारी, आलोक राजा लोकप्रिय टीवी न्यूज एंकर, अकील अहमद सवांददाता, राहुल टी वी एंकर, नवीन कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ल सहित धीरज कुमार को ऑनर ऑफ द गेस्ट का सम्मान दिया।