भैरु सिंह राठौड़
भीलवाड़ा (राजस्थान) जिले के आसींद में विश्व बैंक वित्त पोषित योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन नेशनल हाईवे नंबर 158 के राधा किशन इंफ्रा डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड के तत्वाधान में 33 वा सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया गया, जिसमें प्रोजेक्ट में लगे सभी कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की पालना करने हेतु और सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी की रोकथाम के लिए शपथ ली, साथ ही जन जागरण हेतु इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को यातायात दिशा निर्देश व यातायात नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद्र सिंह यादव, रेजीडेंस इंजीनियर सुरेश सिंह चौहान, मिनिस्ट्री अधिकारी अंकित सिंह प्लांट प्रबंधक हनुमान बेनीवाल मौजूद थे! सुरक्षा सलाहकार उमेश कैथल व प्रोजेक्ट के सुरक्षा अधिकारी विकास कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को अपनी व अपनी जान की व अपने परिवार के भविष्य की चिंता करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने को कहा। आज का पूरा आयोजन कोविड -19 राज्य सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस व प्रत्येक कर्मचारीयों ने मास्क लगाकर ही आयोजन में भाग लिया! उक्त जानकारी समाजसेवी मोहम्मद कामिल शेख ने राजस्थान संपादक भैरु सिंह राठौड़ को दी हैं!