प्रतापगढ़ः रक्तदान संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा बांटा गया जगह-जगह पर जरूरतमंदों को कंबल

0
13

प्रतापगढ़ः

रक्तदान संस्थान ने रूमा हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को प्रदान करवाया रक्त

आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के कुशल निर्देशन में टीम के प्रमुख सहयोगियों द्वारा जिले के कई इलाकों में कंबल वितरण का कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। आज जनपद के विभिन्न गांव में जाकर संस्थान की टीम द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कराया गया। कंबल वितरण का कार्य विकास भवन पूरे शुकाल, पूरे बेदुआ, सगरा, बडनपुर,कटरा, मोहनगंज लीलापुर, भूपियामऊ, जोगापुर,भगवा चुंगी, चौक, चिलबिला, सदर, भैरोपुर, सोनावा, कोहंडौर समेत कई जगहों पर सड़क के किनारे प्रवास कर रहे लोगों को निःशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। आज कंबल वितरण का कार्यक्रम पत्रकार अतिथि शर्मा, अभिषेक पाल, मोहम्मद सलमान, डॉ. नीरज त्रिपाठी आदि लोगों के माध्यम से सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।
इसी क्रम में रूमा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज अनिल कुमार उम्र 43 वर्ष निवासी भोजेमऊ पट्टी प्रतापगढ़ इनके फेफड़े में पानी भर गया है, हीमोग्लोबिन अत्यधिक कम होने के कारण संस्थान के प्रमुख सहयोगी ज्ञान चंद्र दुबे की सूचना पर अर्पित खंडेलवाल की मदद से डोनर कार्ड देकर एक यूनिट रक्त उक्त मरीज को उपलब्ध करवाया गया। निर्मल पांडेय ने अर्पित खंडेलवाल एवं ज्ञान चंद्र दुबे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज आपके सहयोग की वजह से संस्थान को एक और जरूरतमंद का जीवन बचाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, अतिथि शर्मा, अभिषेक पाल, मो.सलमान, पवन नंदन भट्ट, अजय यादव, अरविंद कुमार, कुसुम लता गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्रा, जलालुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे। उक्त जानकारी रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडे ने दी है।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here