दबंग प्रधान की दबंगई आई सामने 20 सालों से नहीं हुआ विकास का जरा भी काम

0
13

औरास थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हिम्मत खेड़ा मजरा मनउखेड़ा मै 20 सालों से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ यहां तक की प्रधानमंत्री आवास योजना वह शौचालय योजना से भी वंचित है मनउ खेड़ा के ग्रामवासी का कहना है की प्रधान का नाम संतोष जयसवाल है इन्होंने अभी तक शौचालय कॉलोनी नहीं दिया है जब हम प्रधान के पास जाते हैं कहने के लिए प्रधान का यही कहना है जब मिलेगी तब दूंगा नहीं मिलेगी तो नहीं दूंगा कहां से दे दूंगा जब आएगा तब दूंगा प्रधान संतोष जयसवाल जो जाति भेदभाव करते हैं इसको तहत अपने कुछ समर्थकों को खास लाभ देते हैं बाकी ग्राम वासियों को कोई ध्यान नहीं देते

अब देखना यह होगा आला अधिकारी कान में ठंडी डालकर चुप रहते हैं की ऐसे दबंग प्रधान पर कोई कार्रवाई करते हैं

उन्नाव से रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here