मियागंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हैदराबाद में बने गौशाला में इधर उधर से लाए जा रहे हैं आवारा जानवरों को साडो की संख्या बढ़ाई जा रही है जिससे नगर वासी व पड़ोसी ग्रामवासी काफी नाराज व परेशान है जनवरी का यहां महीना कड़क की ठंड कोहरा का है ऐसे में खेतों में रबी आलू मटर सरसों चना के अलावा और भी कई फसलों खड़ी है जिसकी रखवाली करने के लिए किसान दिन रात मेहनत करते हो जिनकी सबसे बड़ी समस्या आवारा जानवर बने हैं गाय सांड के अलावा जंगली खतरनाक जानवर बाघ तेंदुआ का भी खतरा बना हुआ है बुधवार को हमारे संवाददाता मैं कुछ ग्रामीणों को हैदराबाद में बनी गौशाला की तरफ जाते देखा तो तुरंत गौशाला पहुंचे जहां पता चला नगरपालिका बांगरमऊ न्यूतनी मोहन से करीब दो दर्जन साडे को पकड़ा कर हैदराबाद गोशाला लाया गया जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया साडे को उतारने से मना कर रहे थे ग्रामीणों का कहना था पहले यहां के जानवरों को पकड़ा जाए फिर बाहर वाले बंद किए जाएं जहां की आवारा जानवरों को पुलिस के कहने पर बंद तो कर दिया जाता है मगर कुछ दिन के बाद छोड़ दिया जाता है अब देखना यह है की किसानों की समस्या का समाधान कब होगा
उन्नाव से रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट