बरेली : मुफ्त राशन लेने वाले हुए मायूस आचार संहिता के चलते लगी राशन वितरण पर रोक

0
1322

ब्यूरो : नागेश गुप्ता

बरेली : सरकार से फ्री में राशन लेने वाले लोगों को अब राशन के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ेगा.आज सुबह राशन वितरण शुरू हुआ,लेकिन दोपहर को वितरण रोक दिया गया.राशन के लिए लाइन में लगे तमाम लोगों को वापस कर दिया गया.आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार को यह कदम उठाना पड़ा.
दरअसल राशन की दुकानों पर मिल रहे नमक,चना और रिफाइंड के पैकेटों पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के फोटो छपे हुए हैं.आचार संहिता लागू होने के बाद फोटो छपे पैकेटों के वितरण पर सवाल उठना लाजिमी था.
ज़िला पूर्ति अधिकारी मनोज सिंह ने आज ज़िले भर के एसडीएम,खाद्य विपणन अधिकारी और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को पत्र भेजकर फोटो लगे पैकेट्स के वितरण को रोक देने और बिना फोटो वाले पैकेट बांटने का आदेश किया है.
इस तरह फिलहाल लोगों को राशन नहीं मिलेगा,और बिना फोटो लगे पैकेट आने पर राशन वितरण होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here