प्रतापगढ़
गरीब महिला को प्रधान नहीं दे रहा आवास महिला मजबूरन पन्नी डालकर कर रही है अपना गुजारा
कुंडा विधानसभा के अंतर्गत काला कंकर ब्लॉक के चकिया बड़ेरा ग्राम सभा की ज्ञानमती पत्नी स्व गया प्रसाद पाल जिनकी मृत्यु हो चुकी है इनका मकान भारी बारिश की वजह से गिर जाने पर वह महिला अपने बच्चों के साथ पन्नी में गुजारा कर रही हैं मकान गिरने पर वह कई बार प्रधान के घर गई और कॉलोनी के लिए कहा प्रधान का कहना है की लिस्ट में नाम है किंतु ग्राम प्रधान ने उस गरीब महिला को कॉलोनी का कोई भी भुगतान नहीं करवाया और ना ही उस गरीब महिला को किसी तरह की आर्थिक सहायता भी नहीं दिया और ग्राम प्रधान ने ज्ञानमती के बार-बार जाने पर भी उसके मकान की जांच भी नहीं करवाया और ना ही ग्राम प्रधान घटनास्थल पर पहुंचा
गरीब परिवार गिरे हुए घर के पास भारी बारिश में भी पन्नी में गुजारा करने को मजबूर है और जब भी महिला अपनी फरियाद लेकर प्रधान के पास जाती है तो प्रधान हर बार की तरह या कह देता है कि लिस्ट में आपका नाम है लेकिन आज तक प्रधान देखने भी नहीं गया या सिलसिला लगातार 7 महीने से प्रधान कर रहा है
प्रतापगढ़ प्रतापगढ़
मानिकपुर राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट