सबके दुख सुख में साथ खड़े रहना और गरीबों , असहायों की वास्तविक समाजसेवा की जो राह

0
13

सबके दुख सुख में साथ खड़े रहना और गरीबों , असहायों की वास्तविक समाजसेवा की जो राह जनप्रिय हमारे परिवार के मुखिया हमें दिखा गए हैं उसी पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है ……. ये बात पूर्व मंत्री स्व. विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह के जयंती पर *वृद्धा आश्रम * में वृद्धजनों को जरूरत की सामग्री व भोजन वितरण करते हुए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोना सिंह ने कही .
पिता जी द्वारा किए गए कार्यों व उनके कुशल व्यवहार के कारण वो सबके प्रिय रहे सदैव सबके दिलों में रहेगें और वो हम सभी के प्रेरणास्त्रोत हैं …. ये बात पूर्व मंत्री स्व. पंडित सिंह की बेटी डॉ अर्चना सिंह ने परिवार के साथ बाल संरक्षण गृह में बच्चों को जूता , मोजा , खिलौने , खाद्य सामग्री वितरित करते हुए कही …..
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जी के भतीजे सूरज सिंह ,बेटे डॉ अभिषेक सिंह,और उनके परिवार की श्रीमती श्रद्धा सिंह डॉ दिव्या सिंह, निकिता सिंह, वंदना सिंह ,डा. मधुसूदन सिंह , डा. स्कंद पदमिनी सिंह व रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सलूजा , अजेय विक्रम सिंह , कोषाध्यक्ष डा. राजेश श्रीवास्तव , अफजाल अहमद सहित कई बंधु उपस्थित रहे …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here