जुनियर ग्रूप के बच्चों ने संगत दसम पातशाह जी दे जीवन प्रश्नोत्तरी क्यूज प्रोग्राम में लिया हिस्सा ,
संवाददाता राजेश कुमार की खास रिपोर्ट बी ए न्यूज़ लखनऊ
आलमबाग
कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी स्थित मानसरोवर गुरूद्वारा में 356 वे प्रकाश पर्व पर गुरमति समागम पर जुनियर ग्रूप के 12 वर्ष से 20 वर्ष के बच्चों ने संगत दसम पातशाह जी दे जीवन प्रश्नोत्तरी क्यूज प्रोग्राम में बुधवार को हिस्सा लिया। इस दौरान गुरूद्वारा प्रधान सम्पूरन सिंह बग्गा ने बताया कि 5 जनवरी को दसम पातशाह जी दे जीवन प्रश्नोत्तरी क्यूज प्रोग्राम का आयोजन गुरूद्वारा मानसरोवर हाल में किया गया है। जिसमें जुनियर ग्रूप ने हिस्सा लिया है और सीनियर ग्रूप में 20 वर्ष से न्यूनतम वर्ष के बच्चे 6 जनवरी को संगत हिस्सा लेंगे । इस दौरान गुरूद्वारा प्रधान सम्पूरन सिंह बग्गा का कहना था कि 7 जनवरी को श्री अखंड पाठ व 8 जनवरी को पाठ जारी अरदास के साथ बाल कवि दरबार में गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल द्वारा 2021 में कराए गये बाल कवि दरबार दे विजेता बच्चों का कवि दरबार में शामिल बच्चों का हौसला बढ़ाया जायेगा और 9 जनवरी को अमृत वेल दा दिवान व नगर किर्तन प्रभात फेरी का स्वागत कर लंगर का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।