मिलो-जुलो 2022 सत्संग के साथ हुआ मातृशक्ति सम्मा समाज में नफरत को खत्म कर नारी नशा मुक्त का दे पैगाम…ज्योति बाबा

0
31

मिलो-जुलो 2022 सत्संग के साथ हुआ मातृशक्ति सम्मान
समाज में नफरत को खत्म कर नारी नशा मुक्त का दे पैगाम…ज्योति बाबा
नशा मुक्त जीवन शैली अपनाकर हर दिन नववर्ष मनाएं…ज्योति बाबा
नम्र अनुरोध! महिलाएं पुरुषों से नशा क्षेत्र में बराबरी ना करें..ज्योति बाबा
कानपुर। आज महिलाओं में पुरुषों से अंधी होड़ करते हुए नशा सेवन को अपनी जीवनशैली में शामिल कर रही हैं जिसके कारण उन्हें मातृत्व के सुख से वंचित रहना पड़ सकता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से नव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में यशोदा नगर कार्यालय में मिलो-जूलो 2022 सत्संग एवं मातृशक्ति सम्मान समारोह के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने कहा कि आज प्रदेश की आधी आबादी को न सिर्फ हमें संस्कार पूर्ण शिक्षित करना है बल्कि उनमें आ रही पाश्चात्य संस्कृत की कुरीतियों से भी बचाना है क्योंकि बुराई को फैलाया नहीं जाता है बल्कि वह स्वत: फैल जाती है जबकि अच्छी आदतों को जीवन में धारण करने हेतु आत्मबल की जरूरत होती है यदि आज की मातृशक्ति को नशा करना ही है तो देश में व्याप्त बाल बंधुआ मजदूरी व सामाजिक असमानता को खत्म करने तथा कुपोषण,प्रदूषण, शोषण व हिंसा मुक्त वातावरण बनाने का करना चाहिए,तभी हमारा नव वर्ष का संकल्प उन्नतशील भारत बनाएगा l
प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा ने उपस्थित बहनों को गंगा प्रदूषण मुक्त के लिए आगे बढ़कर कार्य करने हेतु आवाहन किया । प्रदेश संयोजिका अंजू सिंह ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब मातृशक्ति को संगठित होकर कुरीतियों को मिटाने के लिए बढ़ चढ़कर भागीदारी निभानी होगी,जिला अध्यक्ष मंजू मिश्रा व माया त्रिपाठी ने ज्योति बाबा को पुष्पगुच्छ व सिरोपा देकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समय-समय पर समाज सेवा के क्षेत्र में हम बहनों को मार्गदर्शन देने का अनुरोध भी किया,अंत में श्री श्री ज्योति बाबा ने सभी को देश में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने हेतु बढ़ चढ़कर कार्य करने का संकल्प दिलाया। सम्मान प्राप्त करने में अन्य प्रमुख मातृशक्ति अंजू सिंह,रमा शर्मा,तुलसा शर्मा,मानवाधिकार वादी गीता पाल, सुमन गुप्ता इत्यादि थी ।
अंजू सिंह
प्रदेश संयोजिका
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here