भीलवाड़ा (राजस्थान) वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक दिलशाद एस. खान को स्नेहा, फैशन और फ्यूजन द्वारा दादा साहेब

0
75

वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक दिलशाद एस. खान को दादा साहब फालके फैशन अवार्ड मिला

भैरु सिंह राठौड़
BA. NEWS NETWORK

भीलवाड़ा (राजस्थान) वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक दिलशाद एस. खान को स्नेहा, फैशन और फ्यूजन द्वारा दादा साहेब फाल्के फैशन आइकाॅन लाइफस्टाइल अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है! मुंबई के पांच सितारा होटल सहारा स्टार में हुए ग्रेंड अवार्ड शो दादा साहेब फाल्के फैशन आइकाॅन लाइफस्टाइल अवार्ड 2021 से दैनिक मुंबई हलचल के प्रधान संपादक दिलशाद एस, खान को सम्मानित किया गया है! वो अपने हाथ में दादा साहेब फाल्के के नाम की ट्रोफी बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे थे! गौरतलब है कि मिस स्नेहा और दिपक चतुर्वेदी द्वारा इस समारोह का शानदार आयोजन किया गया है! जहाँ फिल्मी सितारों का मेला लगा हुआ था! इस अवसर पर टीवी और बाॅलिवुड के बेहतरीन एक्टर जुबेर के. खान एक्ट्रेस पायल घोष, शम्स राठौड़, मुस्कान शर्मा, डॉ. पारिन सोमानी, शमिम खान, इंद्राणी तालुकदार, छोटु दादा (मालेगांव), अकरम खान (एक्टर डायरेक्टर), दिपक चतुर्वेदी, निकिता रावल, निलम मोटवानी, अनल कपुर, मालवी मलहोत्रा, वरोनिका वनजी, जनमोनी गोगोई, पायल गोगोई, देबोजी भट्टाचार्य, प्रतिक सलुजा, अजित पंडित, डॉली सोही, ताहिर कमाल को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है!शम्स राठौड़ ने यह अवार्ड हासिल करते हुए कहा कि उनके लिए यह बहुत गौरव की बात है! मुझे ये ट्रोफी लेकर बेहद खुशी हो रही है! गौरतलब है कि शम्स राठौड़ मुंबई में अनोखे रियलिटी शो गली गाइस का भव्य आयोजन करवा चुके हैं! जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में बाॅलीवुड के महान संगीतकार दिलीप सेन मौजूद थे! इस रियलिटी शो के ज्यूरी मेंबर्स में अभिनेता सलमान शेख, स्नेहा गोगोई, कल्पेश मेहता, निशा देसाई आदि शामिल थे! दादा साहेब फाल्के फैशन आइकाॅन लाइफस्टाइल अवार्ड 2021 के मैनेजमेंट और पीआर की जिम्मेदारी फेम मीडिया (वसीम सिद्दीकीसिद्दीकी और नजमा शेख) द्वारा बखूबी निभाई गई है! वरिष्ठ पत्रकार एवं मुंबई हलचल के प्रधान संपादक दिलशाद एस. खान को यह अवार्ड मिलने पर कई इष्ट मित्रों और शुभचिन्तको ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी है जिनमें मुंबई हलचल के राजस्थान संपादक एवं भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भैरु सिंह राठौड़, दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह तोमर (नई दिल्ली), पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी महिला मोर्चा की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती के. बी. सुखवाल (उदयपुर), वरिष्ठ पत्रकार सुश्री पुष्पा भाटी (श्रीगंगानगर), वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री गणेश नारायण शर्मा (जयपुर), जनाधिकार न्यूज़ चैनल के संपादक मोहम्मद अजहरुद्दीन (जयपुर), पत्रकार सतीश सारस्वत (भरतपुर), वरिष्ठ समाजसेविका डाॅ. सुनीता खोखर (भीलवाड़ा) आदि ने दिलशाद एस. खान को बधाई और शुभकामनाएँ दी है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here