बांसगांव लोकसभा के सांसद ने अन्त्येष्टी स्थल का शिलान्यास किए

0
22

राजधानी में कमलेश पासवान का हुआ भव्य स्वागत

बांसगांव लोकसभा के सांसद ने अन्त्येष्टी स्थल का शिलान्यास किए

ब्रह्मपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा राजधानी के रंगीघाट पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और स्वामी सच्चिदानन्द महराज ने अन्त्येष्टी स्थल का शिलान्यास किए।

बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और स्वामी सच्चिदानन्द महराज ने ग्राम सभा राजधानी में अन्त्येष्टी स्थल पर सर्व प्रथम दीप प्रज्जवलित कर और फिता काटकर शिलान्यास किए। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि बाढ़ भीभीषिका में यहां के जनता को अन्त्येष्टी करने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके बन जाने से किसी की अन्त्येष्टी करने में सुविधाजनक हो जाएगा।इस कार्यक्रम का संचालन राजनरायन सिंह ने किया। इस अवसर पर राम अधार सिंह, विजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह उर्फ हंटू सिंह , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि यादवेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य समरजीत पासवान,राम अवध मास्टर, प्रधान अरविंद पासवान,पारस नाथ त्रिपाठी, रामकृपाल निषाद, ग्राम प्रधान मानवेन्द्र यादव, डॉ संजय सिंह,इंद्रजीत पासवान,तूफानी पासवान, डॉ राममिलन प्रजापति,प्रधान संघ अध्यक्ष धीरज सिंह, भोला नाथ पासवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव व मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने भभ्य स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here