मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नवादा खुर्द का है जहां पत्रकार राजेश कुमार तिवारी को अपनी पुश्तैनी जमीन पर

0
59


मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नवादा खुर्द का है जहां पत्रकार राजेश कुमार तिवारी को अपनी पुश्तैनी जमीन पर घर बनाने के लिए कुछ दबंगों द्वारा रोका व परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने राजस्व के समस्त अधिकारी वा यशो संग्रामगढ़ से की लेकिन मामले का कोई निराकरण नहीं हो सका आज मौके पर अब तक टीवी चैनल की टीम औचक निरीक्षण करके पूरा कवरेज किया वा पत्रकार पर हो रहे जो भी शोषण के बारे में माननीय समस्त अधिकारियों को अवगत कराया पत्रकारों को चौथे स्तंभ का दर्जा माननीय सरकार देती चली आ रही है लेकिन इससे पुलिस वा राजस्व विभाग पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है आए दिन पत्रकारों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है जैसा आज मामला देखने वालों संज्ञान में आया हम माननीय डीएम साहब वह एसडीएम साहब वह पुलिस विभाग के अधिकारी सतपाल अंतिम साहब से यही निवेदन करेंगे कि मामले की जांच किसी सक्षम अधिकारी से करवा कर और त्वरित कार्रवाई की जाए हम पत्रकार संगठन के लोग यही आस लगाए बैठे हैं आपसे किस प्रार्थी को न्याय मिले वरना हम सब लोग एक बार उग्र होकर आंदोलन करेंग
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here