प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में हुई चूक पर उत्तर प्रदेश में भी राजनीति गर्मा गई है

0
46

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में हुई चूक पर उत्तर प्रदेश में भी राजनीति गर्मा गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर पंजाब सरकार की कड़ी न‍िंदा करते हुए कहा है

कि पंजाब सरकार को पूरे देश से माफी मांगे। इसके लिए योगी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ है,

वह वहां व्याप्त अराजकता और दुव्र्यवस्था का एक जीता जागता उदाहरण है।

प्रधानमंत्री मोदी देश की 130 करोड़ लोगों के सर्वप्रिय नेता हैं और उनकी सुरक्षा में चूक देश की समस्त जनता का अपमान है।

कांग्रेस शासित पंजाब की सरकार को देश की जनता से इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here