सीएम योगी ने उन्नाव पुलिस लाइन में गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया।
24 कमरों का बना है हॉस्टल, पद के आधार पर मिलेंगे रूम
उन्नाव में बुधवार को सीएम योगी ने पुलिस लाइन में गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने हॉस्टल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान मौके पर पुलिस अधिकारी, सांसद, एसपी, एएसपी और सीओ मौजूद रहे। बुधवार से महिला पुलिसकर्मियों को आवास मिलना शुरू हो जाएंगे। सूची ओर प्राथमिकता के आधार पर रूम अलॉट होंगे। एक और हॉस्टल का निर्माण तेजी से चल रहा है। महिला पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था को लेकर पुलिस लाइन में पिछले एक साल से बन रहे निर्माणाधीन हॉस्टल बनकर तैयार हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उसका उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उद्घाटन के दौरान उन्नाव के सांसद जी मौजूद रहे। उन्नाव पुलिस लाइन परिसर के अंदर पहले से ही कई बैरक और हॉस्टल थे। जिनमें महिला और पुरुष पुलिसकर्मी रहते हैं। इधर बीच पुलिस भर्ती होने से पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ गई। शाखाओं में तैनात पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ ही पुलिस लाइन में रहते हैं। शासन की ओर से पुलिस लाइन उन्नाव में गर्ल्स हॉस्टल बनाने का बजट पास हुआ था। पिछले साल से पुलिस लाइन परिसर में क्राइम ब्रांच के सामने 24 कमरों का गर्ल्स हॉस्टल बनकर पिछले माह तैयार हो गया था। बुधवार सुबह 10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है। इस दौरान सांसद साक्षी महाराज, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन आशुतोष और सीओ कृपा शंकर मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों के रहने के लिए आवास तैयार हो गया है। पद के आधार पर रूम दे दिया जाएगा। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन ग्राउंड में रहने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।
उन्नाव से जिला ब्यूरो आफाक अहमद की खास रिपोर्ट