सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ
आजमगढ़। जयनगर
नव युवक हैण्ड्रम स्पोटिंग क्लब के तत्वधान में क्रिकेट मैच का आयोजन आजमगढ़ के जयनगर स्थित बालिका इंटर कॉलेज पशु चिकित्सालय जिगनी में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव और (पूर्व विधायक) बृजलाल सोनकर ने फीता काटकर क्रिकेट मैच खेल का शुभ आरंभ किया। कार्यक्रम आयोजक गोविंद राजभर और कमलेश यादव ने बताया कि यह मैच कैनवस की गेंद से होगा। और अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा। यह मैच 9 खिलाड़ियों का होगा। हर मैच में ऑफ द मैच मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम व द्वितीय आने वाले विनर को उचित उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की पूरी जानकारी आयुष सिंह द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरजीत यादव (कोषाध्यक्ष), गोलू यादव, आनंद यादव, (व्यवस्थापक), साकेत यादव रवि (महाप्रबंधक) के साथ आदि लोग मौजूद रहे।