तालाब में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कछौना(हरदोई): कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टिकारी गांव में मंगलवार की सुबह गांव के बाहर स्थित तालाब के पास खेल रहे मासूम की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। मासूम की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि कुराल(3) पुत्र प्रेम कुमार गौतम निवासी ग्राम टिकारी कोतवाली कछौना मंगलवार की सुबह गांव के बाहर स्थित तालाब के समीप खेल रहा था। खेलते-खेलते मासूम तालाब की तरफ चला गया, पैर फिसलने से मासूम गहरे पानी में समा गया, खेल रहे स्थान पर मासूम दिखाई न पड़ने पर परिजन खोजबीन में करने लगे, कुछ देर बाद मासूम का शव तालाब के पानी में उतराता मिला। ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला, मासूम के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दैवीय आपदा से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- jitendra kumar