किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट रिक्शा यूनियन मेरा परिवार-सतीश मेहरा
किरतपुर
रिक्शा यूनियन की एक मीटिंग किरतपुर स्तिथ मंडावर रोड पर संम्पन्न हुई जिसमें सेकड़ो की संख्या में रिक्शा चालक उपस्थित रहे।।मीटिंग का संचालन रिक्शा यूनियन के महामंत्री हमीद अब्बासी ने किया व अध्य्क्षता यूनियन के अध्य्क्ष सतीश मेहरा जी ने की।।इस अवसर पर वहाँ पहुँचे मुख्यातिथि यूनियन के पूर्व संरक्षक साइम राजा का स्वागत हुआ।।बैठक मे आने वाले चुनाव मे एक ही प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने,एक ही प्रत्याशी के रिक्शाओं पर फ्लेक्स लगाने की बात पर सहमति बनी व अगली बैठक मे प्रत्याशी के बारे में फैसला करने की बात कही गयी।।साईम राजा ने अपने संबोधन मे कहा कि उनका रिश्ता रिक्शा यूनियन से दिल का रिश्ता है और वो सदैव रहेगा,साईम राजा ने रिक्शा यूनियन के उपाद्यक्ष शरीफ क़ुरैशी द्वारा ये बताए जाने पर की रिक्शा यूनियन से पिछले 10 से विधायक व चैयरमेन द्वारा टिन शेड डलवाने का वादा किया जा रहा था जो कि आज तक पूरा नही किया उसका जवाब देते हुए साइम राजा ने यूनियन पर उनकी तरफ से शेड डलवाने का ऐलान किया जिसपर सभी रिक्शा चालक उनके इस ऐलान पर खुश दिखाई दिए।।रिक्शा यूनियन के अध्य्क्ष सतीश मेहरा जी ने अपने संबोधन में बुजुर्ग रिक्शा चालको से कुछ दिन ठंड में रिक्शा ना चलाने का आवाहन किया,रिक्शा में ज्यादा सवारी ना बैठाने की बात कही,सवारियों से और नागरिकों से अच्छा बर्ताव करने की बात कही,कोई रिक्शा वाले से गलत बर्ताव करता है तो उसकी शिकायत उनसे करने की बात कही,रिक्शा यूनियन की मीटिंग में पहुँचे साहिल मेहरा ने कोविड कार्यकाल मे रिक्शा चालकों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजो को अस्पताल लाने,ले जाने का जो काम किया उसके लिए सभी का धन्यवाद किया व रिक्शा चालको के मान सम्मान की लड़ाई निरंतर लड़ने की बात कही।।इस अवसर पर फुरकान,बूर शफीक,मतलूब,असलम,राजू छितावर,भगत जी कुमहेड़ा,विजय,यूसुफ व अन्य रिक्शा चालक मौजूद रहे